डीएम ने पापहरणी में किया नौका विहार का शुभारंभ

डीएम ने पापहरणी में किया नौका विहार का शुभारंभ

 

ब्रजेश राठौर

पंजवारा/ बांका

जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने शुक्रवार को पौराणिक मंदार के पापहरणी सरोवर में नौका विहार का शुभारंभ फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया।

उनके साथ एसडीएम अरुण कुमार सिंह, प्रभारी जिला पर्यटन पदाधिकारी शंभू कुमार पटेल, नगर पंचायत बौंसी की मुख्य पार्षद कोमल भारती,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रसाद सिंह , सीओ विजय गुप्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

जिलाधिकारी एवं अन्य गणमान्य ने नौका विहार का भी लुफ्त उठाया।

डीएम अंशुल कुमार ने नौका विहार के संचालक मनीष अग्रवाल एवं पूजा अग्रवाल से पापहरणी सरोवर में पर्यटकों के लिए नौका संचालन की सुरक्षा मापदंडों की जानकारी ली एवं निर्धारित सुरक्षा मापदंड के अनुरूप सुरक्षित नौका संचालन कराने का निर्देश दिया।

इसके पूर्व जिलाधिकारी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। बौंसी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं अन्य पार्षदों ने डीएम अंशुल कुमार को मंदार पर्वत का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बता दें कि पापहरणी सरोवर में बोटिंग के लिए 6 पैडल सेट बोट मंगाए गए हैं।जिसमें एक पर चार व्यक्ति सफर कर सकेंगे।उनके लिए लाईफ जैकेट की व्यवस्था की गई है।

मालूम हो कि कोरोना के समय से मंदार में बोटिंग की सुविधा बंद कर दी गई थी।बोटिंग की सुविधा शुरू होने से लोगों में हर्ष है। मौके पर बौंसी नगर पंचायत के पार्षद गुलशन सिंह, पार्षद अजय साह,राजाराम अग्रवाल,राजीव कुमार सिंह,प्रो. विश्वजीत सिंह,

अभिषेक कुमार, आलोक झा ,जयवंत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?