Dumka News:जन आकांक्षा फाउंडेशन के द्वारा बैठक आयोजित
जन आकांक्षा फाउंडेशन के द्वारा बैठक आयोजित
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के पेटसार पंचायत भवन में जन आकांक्षा फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता पेटसार पंचायत के मुखिया दशरथ पूजहर के द्वारा की गई।कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया दशरथ पूजहर, जिला समन्वयक सीपी सिंह, सरैयाहाट प्रखंड समन्वयक त्रिलोक पाठक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के जिला समन्वयक सीपी सिंह ने बताया कि जन आकांक्षा फाउंडेशन के तहत बीमा, ऋण, बाल विवाह रोकथाम, दवाइयों में 10% से 25% तक की छूट, ई स्वास्थ्य केंद्र सुविधा, ई स्कूल,ई मार्ट, ई जॉब, ई विधवा पेंशन,ई विकलांग पेंशन,ई रोजगार,ई मीडिया की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेटसार पंचायत के बीई श्याम कुमार मांझी, नोनीहाट पंचायत के बीई अंजुली देवी, राजेश शर्मा, स्वयंसेवक चन्दन कुमार,रमाकांत शर्मा, इंदुशेखर राय,अजीत यादव, अजय लायक, संजय लायक, नितेश कुमार, शीतल सोरेन, मीना देवी, रीता देवी, बूढ़ी मुर्मू, सुरुजमुनि किस्कू आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट