Banka News:सुमो विक्टा में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,केस दर्ज
सुमो विक्टा में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,केस दर्ज
ब्रजेश राठौर पंजवारा/बांका
शनिवार शाम को पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के रामकोल के समीप
टाटा सूमो गाड़ी में एक ट्रैक्टर द्वारा धक्का मारने के मामले में टाटा सुमो गाड़ी के ऑनर ने केस दर्ज कराया है।
थाना में दिए लिखित आवेदन में भागलपुर जिला के इशाकचक थाना क्षेत्र निवासी उदय कुमार राय ने बताया है कि वह अपने घर से पंजवारा की ओर आ रहा था।
इस दौरान रामकोल गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसके टाटा सूमो गाड़ी में टक्कर मार दी।
जिसमें गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।पूरे मामले पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि रविवार को टाटा सूमो वाहन के मालिक के आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।