DUMKA NEWS:हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
दुमका।
दुमका, जरमुंडी प्रखंड, नोनीहाट, झारखंड – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और मारवाड़ी युवा मंच ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुजीत भुवानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
सुजीत भुवानिया ने यह बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें प्रकृति के संरक्षण और पेड़-पौधों के महत्व को समझने का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमें स्वच्छ और सुरक्षित हवा प्रदान करता है।
अस्पताल परिसर में फलदार आम , नारियल , महोगिनी , सागवान , चकोंदी आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच नोनीहाट शाखा के अध्यक्ष सुजीत भुवानियां, समेत पियूष घिड़िया , कोषाध्यक्ष उत्सव घिड़िया , रमेश घिड़िया, झारखंड प्रांतीय सहायक मंत्री अजय घिड़िया सी एच ओ पूनम किंडो , एम पी डब्ल्यू आनंद कुमार झा , सहिया रिंकू देवी एवं सफाई कर्मी महेन्द्र मांझी आदि उपस्थित थे।