Dumka News:ट्रक और टेलर मे जोरदार टक्कर बाल-बाल बचे चालक और उपचालक
ट्रक और टेलर मे जोरदार टक्कर बाल-बाल बचे चालक और उपचालक
दुमका।
दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खसिया गाँव के समीप ट्रक और ट्रेलर मे टककर होने से टेलर के चालक और उप चालक बाल-बाल बचे।
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि बीते शनिवार देर रात एक टेलर (जेएच 01ईके2365) रामपुरहाट ( पश्चिम बंगाल) से गिट्टी लोड कर मोकामा (बिहार) जा रहा था।
इसी क्रम में खसिया गाँव के समीप टेलर के आगे जा रहे आज्ञात ट्रक ने एक गाय को बचाने के क्रम में ट्रक मे अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रहे गिट्टी लोड टेलर ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे गिट्टी लोड टेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वही घटनास्थल से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, गिट्टी लोर्ड टेलर हाईवे पर पड़ा रहा। घटना की जानकारी जैसे ही हंसडीहा थाना को मिली, हंसडीहा पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर टेलर को अपने कब्जे में ले लिया।
| समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट