Dumka News:स्कॉर्पियो और ऑटो कि टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर
स्कॉर्पियो और ऑटो कि टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर
दुमका।
बासुकीनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग पर ऑटो और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति बेहद गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार 4 व्यक्ति पूजा करने के लिए कहलगांव से बासुकिनाथ धाम जा रहे थेे, वही बासुकीनाथ मोड़ के ढाबे नदी पुल के समीप ऑटो को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे जिससे ऑटो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई एवं उसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर कि वजह स्कॉर्पियो के चालक कि नींद की झपकी लग जाने के कारण बताया जा रहा है। वही घायल व्यक्ति को अपने निजी वाहन के जरिए प्राथमिक उपचार के लिए जरमुंडी ले जाया गया।
इस बात की सूचना जैसे ही हँसडीहा थाना प्रशासन को मिली हंसडीहा थाना से एएसआई रामकुमार खैरवार अपने गश्ती दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहन को अपने कब्जे में लिया।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट