Dumka News:नोनीहाट पंचायत में मन का मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नोनीहाट पंचायत में मन का मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत में झारखंड राज्य विधि सेवा प्राधिकार रांची ( झालसा ) के आदेशानुसार जिला विधि दुमका के दिशा निर्देश पर जिला विधि सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ( जिला सत्र न्यायाधीश ) एवं सचिव विश्वनाथ भगत के दिशा निर्देश पर नोनीहाट पंचायत में मन का मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से दुमका से आए हुए एलएडीसी रोबिन कुमार एवं पीएलभी नवीन प्रसाद, उमेश कुमार उपस्थित होकर ग्रामीणों को मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के विषय में बताया साथ ही मोटर दुर्घटना, हिट एंड रन केस, डायन प्रथा, घरेलू हिंसा, निशुल्क विधिक सेवाएं, जमीनी विवाद, कमजोर वर्ग के लोग, महिलाएं एवं दिव्यांग व्यक्ति, और मध्यस्थता से संबंधित बातें एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को बताया एवं समझाया।
वही कार्यक्रम मैं 40 वृद्धावस्था पेंशन योजना, 20 प्रधानमंत्री आवास योजना, 10 शिकायत का आवेदन प्राप्त हुआ।प्राप्त आवेदन को संबंधित विभाग के पास यथाशीघ्र भेजा जायेगा।
इसे भी पढ़ें _Dumka News:बरात जा रहे एक बस के छत पर सवार 2 व्यक्ति गिरकर घायल
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नोनीहाट पंचायत के मुखिया संगीता देवी, उप मुखिया आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य बीना देवी, वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, पार्वती देवी, शांति देवी, अंजली देवी, खुशबू देवी, पियून पंडित, आदि अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।