Dumka News:महीनों से बंद पड़े चापानल कारण पेयजल की संकट उत्पन , कुएं का पानी पीने पर मजबूर है ग्रामीण

 

दुमका।

रामगढ़ प्रखंड के भतूडीया-ए पंचायत के ऊपरवरन गाँव मे पिछले 1 माह से चापानल बंद पड़ा है जिसके कारण गांवों में पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

वरन ग्राम निवासी पीने का पानी लाने के लिए गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर बने मिट्टी का कुआं से पानी भर कर किसी तरह अपने प्यास बुझा रहे हैं।  वरन के ग्रामीणों का कहना है की हम सबों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को  पानी की समस्या को लेकर शिकायत भी किया हैं परंतु अब तक कुछ सकारात्मक पहल नहीं हुआ।

आज भी हम सभी गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर मिट्टी के कुएं से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। यहां पर किसी भी प्रतिनिधि का नजर नहीं पड़ रहा है।

यही कारण है कि पानी की समस्या को लेकर आज ग्रामीणों ने बवाल काटा।मौके पर झकसी देवी,काला देवी, मीणा देवी, रंजू कुमारी, दुलारी कुमारी, कुंती कुमारी, कामदेव, , गणेश, राज, सुदीन, नरेश, भरत, आदि शामिल रहे।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?