Dumka:वट सावित्री व्रत रख सुहागिनों ने मांगा अखंड सुहाग

दुमका।

शुक्रवार को नोनीहाट के चंचला स्थान मंदिर प्रांगण, पातालगंगा मंदिर प्रांगण,नोनीहाट,चंद्रदीप, भालकी, भदवारी सहित अन्य स्थानों पर सुहागिनों का वट सावित्री व्रत को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर सुहागिनों ने उपवास रख वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर अखंड सुहाग का आशीर्वाद मांगा।

शुक्रवार सुबह सुहागिन सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष के नीचे पहुंची और पूजा अर्चना कर पुरोहित से सावित्री सत्यवान की कथा सुनी।

पुराने परंपरा के तहत वट वृक्ष की 108 परिक्रमा कर बांस के पंखे से वट देवता को शीतल हवा कर सुहाग की सलामती,सुहाग और सह परिवार की समृद्धि और खुशहाली का वरदान मांगा।

इसके साथ ही सभी सुहागिनों ने सरकार एक-दूसरे को तिलक लगाया। और अपने सुहाग को पंखे से अपने पति को शीतल हवा देकर प्रणाम की।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?