Dumka News:नोनीहाट के पताराबांध के पास दो बाइक के आपस मे टक्कर होने से तीन व्यक्ति घायल

नोनीहाट के पताराबांध के पास दो बाइक के आपस मे टक्कर होने से तीन व्यक्ति घायल

दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर हँसडीहा थाना अंतर्गत पटराबांध (नोनीहाट) के समीप दो बाइक के आपस में टकराने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के विषय में बताया जा रहा है की मुकेश कुमार (24) अपना हीरो एच एफ डीलक्स (JH 04 U 2712) बाइक लेकर जरमुंडी थाना क्षेत्र के पेटसार गाँव से हँसडीहा डॉक्टर के पास जा रहा था।

वही दूसरी ओर एक बाइक सवार तीन युवक अपना बाइक हीरो स्प्लेंडर (JH 04v 8154) बाइक लेकर अपने घर कोलापाथर (रामगढ़ ) से नोनीहाट बाजार आ रहे थे।

इसी क्रम में नोनीहाट पटराबांध के समीप आपस मे दोनों बाइक टकरा गए। और दोनों बाइक में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी जैसे ही हँसडीहा थाना को मिली, हँसडीहा थाना से एएसआई वृंदा उरांव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घायल तीनों व्यक्तियों को अपने पीसीआर वेन मैं बिठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गए।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?