Godda News:रेडक्रॉस दिवस पर पेयजल सेवा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन आज

रेडक्रॉस दिवस पर पेयजल सेवा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन आज

गोड्डा 

विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस गोडडा द्वारा सोमवार को जहाँ स्थानीय नेताजी चौंक पर माह व्यापी निःशुल्क पेयजल सेवा का शुभारंभ किया जाएगा तथा सदर अस्पताल अवस्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा वहीं मंगलवार से विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र – छात्राओं व अध्यापकों के बीच रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत सप्ताहव्यापी कॉउनसेलिंग प्रोग्राम भी चलाया जाएगा l

इसे भी पढ़ें _Godda News:विधिक सहायता के लिए वंदियों से पूछताछ

 उक्त आशय का निर्णय रविवार शाम अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस गोडडा जेसी विनिता केरकेट्टा की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यलय में आहूत रेडक्रॉस के जिला प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया l

 इसके अलावा रेडक्रॉस के आय- व्यय, सदस्यता, वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा, प्रस्तावित मेम्बर्स गेट – टूगेदर, ब्लड बैंक में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस सेवा, लाइब्रेरी आदि महत्वपूर्ण एवं समाजोपयोगी बिंदुओं पर गहन विचार – विमर्श किया गया l

बैठक में रेडक्रॉस गोडडा के सभापति समीर कुमार दुबे, उप सभापति निरभ किशोर, कोषाध्यक्ष शेषमनी पांडेय, सचिव सुरजीत झा, प्रबंध समिति सदस्य सर्वजीत झा, मुकेश गाडिया, तनवीर अहमद इरफानी, अमित राय, आशुतोष झा एवं सदस्य सह स्टेनो विश्वनाथ जी शामिल हुए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?