Dumka News:नौ दिवसीय नवाह परायण महायज्ञ का समापन

नौ दिवसीय नवाह परायण महायज्ञ का समापन

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में नौ दिवसीय श्री 1008 राम चरित्र मानस महायज्ञ का हवन अनुष्ठान के साथ वैशाख पूर्णिमा दिवस  संपन्न हुआ इस मौक़े पर यज्ञ आचार्य भूपेंद्र रामानुज ने यजमान रंजीत कुंवर और पत्नी बबीता को वैदिक विधि-विधान से होम हवन का अनुष्ठान पूरा कराया।

इसके पूर्व प्रतिदिन की तरह श्री राम दरबार का पूजन उसके उपरांत यज्ञ ब्यास मधुरेश जी महाराज ने सस्वर मानस पाठ ब्राह्मणों से कराया।इसके बाद दर्जनों ब्राह्मण द्वार होम हवन में आहुति दिया गया।

होम हवन के दौरान गूंजते मंत्रोचार और हवन कुंड में आहुति से उठती अग्नि ज्वाला के बीच एक और माहौल भक्ति भावना से ओतप्रोत था वही पंडाल में खचाखच भरे श्रद्धालु बिसेष कर महिलाओं ने भी स्वाहा स्वाहा के हवन आहुति दिया और हाथ जोड़े अपने सपरिवार के कुशल मंगल की कामना कर रहे थे।

यज्ञ आचार्य भूपेंद्र महाराज ने यज्ञ में आमंत्रित किए गए सभी देवी देवताओं क़ो मंत्रोचार से बिदाई कर यज्ञ समापन की घोषणा की| इधर यज्ञ संरक्षक देवेंद्र कुवर ने यज्ञ समापन के पूर्व देर संध्या परम्परा के तहत यज्ञ मैदान में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया श्री कुंवर ने सर्ब प्रथम श्री राम दरबार में शीश झुकाकरऔर आगंतुक संतों का अभिवादन अभिनन्दन करते हुए कहां की आप सबों के साथ और सहयोग से महायज्ञ सफल हुआ है लगातार 37 वर्षों से यज्ञ सफलता की शक्ति आपकी सहभागिता है।

नोनीहाट में मानस महायज्ञ को आरंभ करने वाले संस्थापक पूर्वजो जो आज नहीं रहे उनकी याद को नमन करते हुए कहां की उनका आशीर्वाद है कि आज भी उनके बताए गए दिशानिर्देश में महायज्ञ हो रहा है और निर्बाध रूप से सफल भी हों रहा है। इस मौके पर हमारे अनुज पंकज कुमार का इस यज्ञ में अहम भूमिका है वर्तमान सहयोगी कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मीडिया साथियों का भी आभार व्यक्त किया।

कार्यकर्ताओं की शालीनता और और सेवा समर्पण की भावना क़ो भूरी भूरी प्रशंसा किया साधुवाद दिया।संबोधन में उन्होंने स्थित जन समूह को भरोसा और विश्वास दिलाया कि हम रहे या ना रहे आगे भी मानस महायज्ञ नोनीहाट में होता रहेगा श्री कुंवर संबोधन के दौरान बेहद भावुक हो गये और श्रद्धालु भी श्रद्धा से ओतप्रोत होकर दोनों हाथ उठाए श्रीराम के गगनभेदी जयकारा लगाया।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?