Jharkhand News:दो ट्रको के आमने-सामने टक्कर से बाल बाल बचे चालक
दो ट्रको के आमने-सामने टक्कर से बाल बाल बचे चालक
दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भण्डारो गाँव के समीप आमने-सामने टक्कर हो जाने की घटना प्रकाश में आई है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:पथरगामा पुलिस ने रोड सेफ्टी को लेकर छात्रों को पढ़ाया पाठ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक (बीआर 06जीसी 1782) जो की बिहार के सीतामड़ी से गिट्टी लोड करने रामपुरहाट ( पश्चिम बंगाल )की ओर रही जा रही थी।
वही दूसरी ट्रक दुमका की ओर से एफसीआई का चावल लोड ट्रक दुमका से हंसडीहा की ओर जा रही थी, इसी क्रम में भण्डारो गांव के समीप चावल लोड ट्रक अपने आगे जा रही ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में ट्रक को विपरीत दिशा में जाकर जोरदार टक्कर मार दिया, दोनों ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर होने से दोनों ट्रकों का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:कार और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार गंभीर
वही मौके से चावल लदे ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।घटना की जानकारी जैसे ही रामगढ़ थाना गश्ती दल को मिली, गश्ती दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया।घटना से कोई हताहत नहीं हुई ।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट