Jharkhand News:स्कूल बस की टक्कर से बेल्डीह चर्च के छात्र की मौत

जमशेदपुर न्यूज़

जुगसलाई थाना से सौ मीटर दूर बिष्टूपुर मेन रोड स्थित टाटा स्टील कंपनी गेट के पास स्पीड ब्रेकर पर सुबह 6 बजे बस की टक्कर से बेल्डीह चर्च स्कूल के कक्षा 8 के छात्र ललित प्रसाद (14) की मौत हो गई, जबकि उसके पिता विकास प्रसाद जख्मी हो गए. जुगसलाई नयाबाजार राम टेकरी रोड निवासी विकास बेटे को स्कूटी से लेकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:वज्रपात की चपेट में आने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत

इस दौरान स्पीड ब्रेकर पर हिचकोले खाकर बस ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को धक्का मार दिया. दोनों सड़क पर गिर पड़े. छात्र के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आईं, जबकि उसके पिता के शरीर पर कई जख्म थे और एक पांव की हड्डी टूट गई है.

जुगसलाई थाना प्रभारी के अनुसार छात्र को धक्का मारने वाली बस नरभेराम व एक अन्य स्कूल के बच्चों को लेकर जाती थी. इधर, स्कूल प्रबंधन ने किसी बस के संचालन से इनकार किया है.

हादसे के बाद पिता-पुत्र को टेम्पो से इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने छात्र ललित को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें _Bihar News:बागेश्वर धाम सरकार की मुश्किलें बढ़ी, बिहार कोर्ट में याचिका दायर

दुघर्टना की सूचना पाकर टीएमएच पहुंचे परिजन आपातकालीन वार्ड में बिलखने लगे. जुगसलाई पुलिस ने टीएमएच पहुंचकर छात्र के पिता विकास प्रसाद और आजसू नेता चाचा सचिन प्रसाद से घटना की जानकारी ली.

शिक्षिकाएं पहुंचीं छात्र के घर ललित की मौत की सूचना पर स्कूल की आधा दर्जन शिक्षिकाएं भी जुगसलाई पहुंचीं और बार-बार अचेत हो रही उसकी मां को समझाया. इधर, छात्र के दादा विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि ललित माता-पिता का इकलौता पुत्र था, उससे छोटी एक बहन है. हंसमुख होने के साथ वह पढ़ाई में अच्छा था. वह घर-मोहल्ले के साथ स्कूल में सभी का प्रिय था.

घर से श्मशान तक ाभीड़ ललित की शवयात्रा में जुगसलाई नयाबाजार राम टेकरी रोड आवास से पार्वती श्मशान घाट तक जनसैलाब उमड़ पड़ा. इससे फिरंगी चौक से राम टेकरी रोड नाला तक की सड़क पर लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत हो रही थी, क्योंक पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव आने की सूचना पर रिश्तेदारों के अलावा बजरंग टेकरी, बाबाकुटी व नयाबाजार के सैकड़ों परिवार के महिला, पुरुष एकत्रित हो गए थे. दरअसल छात्र के दादा की दुकान है, जबकि पिता सेल्समैन हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?