Dumka News:झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा बीमा लाभार्थी को दिया गया ₹2लाख चेक
झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा बीमा लाभार्थी को दिया गया ₹2लाख चेक
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में शुक्रवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा नोनीहाट के द्वारा नोनीहाट पंचायत कार्यालय मैं ऋण स्वीकृति समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जरमुंडी प्रखंड के राजासिमरिया पंचायत अंतर्गत डुमरिया ग्राम निवासी रमेश बास्की की पत्नी की अचानक मौत हो जाने पर पति रमेश बास्की को ग्रामीण बैंक नोनीहाट के द्वारा बीमा क्लेम राशि के तौर पर ₹2लाख का चेक प्रदान किया गया।
वही आरएम अरुण कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री, जीवन बीमा योजना लोगों के जीवन में सार्थक साबित हो रही।
इसका ताजा उदाहरण जरमुंडी प्रखंड के राजा सिमरिया पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव मे मिला, जहां पर पत्नी की मौत पर पति को ग्रामीण बैंक नोनीहाट के द्वारा 2लाख रूपये का चेक सौंपा गया है।
रमेश बास्की की पत्नी राजमणि बास्की की मृत्यु एक महीने पहले मिर्गी बीमारी के कारण हो गई थी।
कार्यक्रम में आजीविका सखी मंडल के 6 समूहो के बीच 1.5 लाख ऋण का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
जिसमें दुर्गा आजीविका सखी मंडल, गंगा आजीविका सखी मंडल, ज्योति आजीविका सखी मंडल, लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल,
रानी आजीविका सखी मंडल, सुस्त आजीविका सखी मंडल के महिलाएं को प्रदान किया कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएम अरुण कुमार, एसबीआई लाइफ इंसोरेंस से अनीश श्रीवास्तव,डीभीएम अमन जोशी,
एसबीआई लाइफ हिमांशू रंजन, शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक नोनीहाट रिचा कपीसवे, मुखिया संगीता देवी, जेएसएलपीएस से टिंकू मंडल,खुशबू देवी,चंचला देवी सीसीएल उर्मिला कुमारी,एवं सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट