Jharkhand News:हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक ने पैतृक आवास में ईद उल फितर की नमाज अदा की
हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक ने पैतृक आवास में ईद उल फितर की नमाज अदा की
विधायक ने खुदा से समस्त झारखंड वासियों सहित जामताड़ा एवं गोड्डा लोकसभा वासियों के अमन-चैन एवं भाई चारगी की दुआ मांगी
जामताड़ा
जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने शनिवार को अपने पैतृक आवास मे पूरे परिवार वालों के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की। मौके पर उपस्थित लोगों ने विधायक जी ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:हाइवा में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
मौके पर विधायक ने कहा कि आज एक महीने के रोजे के बाद हम लोगों ने ईद की नमाज अता की। मैंने खुदा से समस्त झारखंड वासियों सहित जामताड़ा एवं गोड्डा लोकसभा वासियों के अमन-चैन एवं भाई चारगी के लिए दुआ मांगी।
साथ ही साथ विधायक ने सभी लोगों के साथ गले मिलकर एक दूसरे को ईद की ढेर सारी बधाई दी। साथ ही साथ विधायक ने कहा कि एक महीने के रोजे रखने एवं गरीब असहाय को दान पुण्य करने के बाद ईद की नमाज पढ़ने में जो खुशी मिलती है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:3 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट,झारखंड में लू की चेतावनी,IMD ने दी ये सलाह
विधायक ने लोगों से अपील की आइये इस पवित्र त्यौहार में आपसी गिले शिकवे और नफरत को भूल कर एक दूसरे को गले लगाएं और देश की अमन चैन शांति और तरक्की के लिए दुआ करें।
मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद प्रोफेसर सलाउद्दीन अंसारी को विधायक जी ने ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और गले लगा कर मुंह मीठा कराया।