Jharkhand News:3 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट,झारखंड में लू की चेतावनी,IMD ने दी ये सलाह
SamacharAajtak| मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और सिक्किम में लू चलने की चेतावनी जारी की है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:जामताड़ा को मिला 55 मेगा वाट बिजली…अब नहीं कटेगी बिजली- विधायक इरफान अंसारी
बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है और यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग का यह अलर्ट महाराष्ट्र सरकार के एक कार्यक्रम में कई घंटे खुले में बैठने के दौरान 13 लोगों की मौत के बाद आया है।
मौसम विभाग ने गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, ओआरएस और अन्य पेय पदार्थों के इस्तेमाल के उपायों की सिफारिश की है।
मौसम विभाग के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा, जब हवाएं पूर्वी दिशा से या बंगाल की खाड़ी की दिशा से चलती हैं तो कई बार बादल छा जाते हैं, जो पूर्वी राज्यों में तापमान को कम कर देते हैं पर उत्तर-पश्चिम से गर्म, शुष्क हवाएं पूर्वी भारत में चल रही हैं।
इसे भी पढ़ें _Dumka News:उपमुखिया की मौत से गाँव मे पसरा मातम
इसलिए, पूर्वी राज्यों के लोगों को पर्याप्त रूप से गर्मी से बचाव के उपाय करने की जरूरत है। महापात्र ने कहा, उत्तर प्रदेश या उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य भागों में भले ही अधिकतम तापमान एक समान सीमा में हो, पर तटीय राज्यों में उत्तरी राज्यों की तुलना में आर्द्रता अपेक्षाकृत अधिक है। यही कारण है कि हम इस मौसम से आद्रता के लिए भी पूर्वानुमान जारी कर रहे हैं।