Dumka News:उपमुखिया की मौत से गाँव मे पसरा मातम
उपमुखिया की मौत से गाँव मे पसरा मातम
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत के उपमुखिया जीवन मण्डल का इलाज के दौरान मौत हो जाने से गांव में मातम पसरा हुआ है।
बीते दो-तीन दिनों से जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत के उपमुखिया जीवन मंडल का तबीयत ख़राब थी।
जिसके बाद उन्हे गुरुवार को इलाज के लिए फूलों झानों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका में भर्ती कराया गया था।
लेकिन उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ जाने के वजह से चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया,रांची रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही जीवन मंडल की मौत हो गई।
उप मुखिया जीवन मंडल की मौत की खबर सुनते ही पुरे गाँव मे शौक की लहर दौड़ गई | जीवन मण्डल का पूरा परिवार बेहद सदमे में है ।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट