Jharkhand News:हॉस्टल में रहने वाली नर्सिंग छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव

धनबाद न्यूज़: सदर अस्पताल कैंपस स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर (एएनएमटीसी) में पढ़ाई करने वाली एक नर्सिंग छात्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:पीआईएल में माओवादियों के लिए कार्यालय की मांग, झारखंड हाईकोर्ट ने जताई कड़ी नाराजगी

उसकी जांच सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से की गई थी. बोकारो निवासी यह छात्रा एनएमटीसी के हॉस्टल में रहती है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. लगभग डेढ़ साल बाद किसी कोरोना संक्रमित को भर्ती करना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार छात्रा की तबीयत हल्की खराब थी. इसी को लेकर उसने सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से अपनी जांच करवाई. उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया. छात्रा को तुरंत हॉस्टल से सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. डॉक्टरों की मानें तो छात्रा बिल्कुल ठीक है. उसे स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं हो रही है. एहतियातन उसे हॉस्टल की अन्य छात्राओं से अलग कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड में वन संरक्षण पर विशेष ध्यान देें: चौबे

मामले की जानकारी पाकर बोकारो से उसके परिजन सदर अस्पताल आ गए हैं. यह छात्रा जिला की 20,072वां कोरोना संक्रमित है. इसके पहले 20,071 लोक संक्रमित हुए हैं, जिसमें 19,670 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 400 संक्रमित की मौत हो गई है. दो दिन पहले संक्रमित मिली मेमको मोड़ निवासी वृद्ध महिला की रिपीट कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इसे भी पढ़ें _Godda News:ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जप्त

नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री

कोरोना संक्रमित मिली छात्रा की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि होली में वह अपने घर बोकारो गई थी. त्योहार समाप्त होने के बाद वापस लौटी और तब से अन्य छात्राओं के साथ यही हॉस्टल में रह रही थी।

छात्रों की होगी जांच

स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. उसके साथ हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं की भी कोरोना जांच कराई जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?