Godda News:राजमहल परियोजना में दिख रहा उप महाप्रबंधक कार्मिक की कार्यशैली का असर
राजमहल परियोजना में दिख रहा उप महाप्रबंधक कार्मिक की कार्यशैली का असर
गोड्डा
ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की इकाई राजमहल परियोजना में कार्यरत उप महाप्रबंधक कार्मिक संतोष कुमार पधान की कार्यशैली का असर दिखने लगा है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:हेमलाल की वापसी से जेएमएम की ही मुश्किल बढ़ेंगी – विधायक लोबिन हेंब्रम
कहते हैं ना कि अच्छा व्यवहार विकसित कर सफलता की सीढ़ी चढ़ी जा सकती है।
हाल के वर्षों में राजमहल परियोजना प्रबंधन जिस प्रकार विस्थापन,
भूमि अधिग्रहण, श्रमिकों की समस्याएं आदि से जूझती रही है उनके निराकरण में श्री पधान की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
बताते चलें कि हाल ही में परियोजना को कोयला उत्खनन के लिए भूमि की आवश्यकता थी जहां भूदाता और प्रबंधन के बीच हुए मतभेद को जिस शालीनता से निपटाया गया, वह काबिले तारीफ है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:पुत्र ने अपनी सौतेली मां की चापड़ से मारकर की हत्या
दरअसल उड़ीसा के रहने वाले रहने वाले प्रधान की कार्यशैली में परस्पर प्रेम की झलक दिखती है जिसका असर पड़ना स्वाभाविक है।
इसे भी पढ़ें _Banka News:जनता दरबार में एक मामला हुआ निस्पादित
समस्याओं के निराकरण में जिला प्रशासन के साथ तालमेल, श्रमिकों के साथ सीधा संपर्क, समस्याओं के निराकरण में तेजी, समस्याओं के निराकरण को लेकर ग्रामीणों से सीधा संपर्क ऐसे महत्वपूर्ण कारक हैं, जिसके चलते इनकी कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड के 40 लाख किसानों को हर रोज तीन बार मिलेगा मौसम का अलर्ट, सभी पंचायत में लगेगी रेनगेज मशीन
परियोजना में कार्यरत एक मजदूर ने बताया कि उनका कार्य पिछले कई वर्षों से अटका पड़ा था, उन्होंने प्रधान जी से मुलाकात की और निवेदन किया तो उसके कार्य का निपटारा हो गया।