Jharkhand News: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के आईएएस अधिकारी, अन्य के खिलाफ छापेमारी के बाद 7 को किया गिरफ्तार
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के आईएएस अधिकारी, अन्य के खिलाफ छापेमारी के बाद 7 को किया गिरफ्तार
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में जमीन हड़पने के कथित मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में छापेमारी कर एक सरकारी अधिकारी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:मल्टी इलेक्ट्रॉनिक शॉप कनिष्का इंटरप्राइजेज में हुए चोरी के मामले में तीन संदिग्धों गिरफ्तार
हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान अफसर अली, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बागची, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, भानु प्रताप प्रसाद और फैयाज खान के रूप में हुई है।
प्रसाद की पहचान राज्य सरकार के अधिकारी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि सात लोगों को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गुरुवार को तीन राज्यों में 22 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 2011-बैच के झारखंड कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी छवि रंजन के परिसर भी शामिल हैं, जो पहले राज्य की राजधानी रांची में डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यरत थे।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड में धारा 144 का उल्लंघन करने पर बीजेपी के 41 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत की गई और एजेंसी रक्षा भूमि सहित कथित भूमि हड़पने के मामलों की जांच कर रही है।
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर जानना चाहा था कि ईडी की ताजा कार्रवाई के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या कार्रवाई करेंगे?