Jharkhand News:जयंती पर याद किए गए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर

जयंती पर याद किए गए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर

पाकुड़

शुक्रवार को शहर के अंबेडकर मोड़ स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर उपायुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, नगर परिषद अध्यक्ष संपा साह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कोशलेश यादव आदि ने माल्यार्पण किया। 

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राज्यपाल ने की बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नमन की 

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि संविधान निर्माता, भारत रत्न और विश्व विभूति डॉ अंबेडकर केवल एक जाति वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे मानव जाति के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।

बाबा साहेब मानव विज्ञानी, शिक्षक एवं अर्थशास्त्री थे। उनका सामाजिक कार्य और लोगों के उत्थान के प्रति संघर्ष अनुकरणीय है। बाबा साहेब का जीवन हम सभी लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत है।

 इधर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर विचार मंच, पाकुड़ के तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी, पाकुड़ ज़िला के द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती स्थानीय अंबेडकर चौक पर मनाई गई।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड के अधिकांश हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने के साथ लू का जानलेवा मार

इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा और प्रतिमा स्थल को पूरी तरह साफ़ सुथरा कर प्रतिमा स्थल को सुसज्जित कर भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं, विचार मंच के सदस्यों और समाजसेवियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर सादर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष अमृत पांडे, प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक, मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास, नगर परिषद अध्यक्षा सम्पा साहा, अनुसूचित जाति मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अजीत रविदास, पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य द्वय श्रीमती मीरा प्रवीण सिंह और 

अनुग्रहित प्रसाद साह, दुर्गा मरांडी प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, बाबूधन मुर्मू, विवेकानंद तिवारी, नगर अध्यक्ष पंकज साह, गणेश रजक, जीतू सिंह, रविशंकर झा, बिश्वनाथ भगत, हिसाबी राय, दिलीप सिंह, अनिकेत गोस्वामी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस अवसर पर बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि अंबेडकर जयंती या भीम जयंती, डौक्टर भीमराव आंबेडकर जिन्हें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है।

इस दिन को ‘समानता दिवस’ समरसता दिवस और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है।

आंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के आईएएस अधिकारी, अन्य के खिलाफ छापेमारी के बाद 7 को किया गिरफ्तार

इसके पश्चात भाजपा ज़िला कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई जिसको मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास और ज़िलाध्यक्ष अमृत पांडे ने संबोधित किया।

 इसी प्रकार आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर पाकुड़ जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के नेतृत्व में पाकुड़ जिला/ प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा अंबेडकर चौक, पाकुड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

 

मौके पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक, जिला महासचिव क्रमश: अवधेश कुमार झा, अर्धेंदु गांगुली, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला सचिव क्रमश: मिथुन मरांडी, प्रदीप रजक, पप्पू गंगवानी, नवीन कुमार सिंह, शाहबाज आलम, युवा जिला उपाध्यक्ष बेलाल शेख, अविनाश सिन्हा, जहीरुल इस्लाम,आसिफ इकबाल, शाकिर हुसैन, मो सेराजुद्दीन, मो मोतिउर रहमान, रामविलास महतो, समसूल हालिम अंसारी, नईम शेख, गैब्रियल हेंब्रम, आबिद अंसारी आदि ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

बाबा साहेब के आशीर्वाद से कांग्रेस सदा लोकतंत्र की रक्षा करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?