Banka News:छात्रों के बीच किया गया पाठ्य पुस्तक का वितरण
छात्रों के बीच किया गया पाठ्य पुस्तक का वितरण
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर विद्यालयों में कार्यक्रमों की धूम रही।
इसे भी पढ़ें_Banka News:132 वीं जयंती पर याद किये गए बाबा साहब अंबेडकर
इस मौके पर प्रोन्नत कन्या मध्य विद्यालय पंजवारा में छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली, चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय की छात्रा रति ,आरुषि, भानु, जूली, प्रिया, चाहत, गुंजन, अभिलाषा ,नेहा एवं कोमल ने
खूबसूरत रंगोली बनाया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्राधर झा ने पुरस्कृत किया।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड के अधिकांश हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने के साथ लू का जानलेवा मार
इस मौके पर विद्यालय के चतुर्थ वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक का भी वितरण किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आदित्य कुमार झा ने किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक वकील प्रसाद यादव,पूनम कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।