Jharkhand News:रामगढ़ में दिनदहाड़े तीस लाख की लूट, सुरक्षाकर्मी को गोली मारी

रामगढ़ में दिनदहाड़े तीस लाख की लूट, सुरक्षाकर्मी को गोली मारी

रांची (आईएएनएस)|

राजधानी रांची से सटे रामगढ़ शहर में हथियारबंद अपराधियों ने एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर लगभग तीस लाख रुपए लूट लिए।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:भाजपा ने सोरेन सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

गोली लगने से कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। बताया कि रामगढ़ शहर के व्यस्त इलाके झंडा चौक स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय से कैश लेकर कंपनी के कर्मचारी कैश वैन में रखने जा रहे थे।

इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधी वहां पहुंच गए। उन्होंने सुरक्षाकर्मी से रुपयों भरा बैग लिया। विरोध करने पर उन्होंने गोलियां चला दीं। गोली सुरक्षाकर्मी के पैर में लगी।

इसके बाद अपराधियों ने हवा में भी फायरिंग की। इससे झंडा चौक पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसके बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में किया गया मॉक ड्रिल

घटना की जानकारी तत्काल रामगढ़ थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं।

एलआईसी रामगढ़ ब्रांच के मुख्य शाखा प्रबंधक ने बताया कि सीएमएस कंपनी के कर्मचारी को कुल 29,34,747 रुपए दिए गए थे।

हैरानी की बात यह कि जिस कार्यालय के पास लूट की घटना हुई, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। –आईएएनएस

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?