Jharkhand News:कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में किया गया मॉक ड्रिल
कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में किया गया मॉक ड्रिल
रांची।
देश में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर राज्य के सभी सदर अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारी के बारे में दिखाया गया।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:गोड्डा की बिजली से रोशन होने लगीं बांग्लादेश की गलियां
आज रांची सदर अस्पताल में भी मॉक ड्रिल किया गया। राजधानी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में कोरोना तैयारियों की समीक्षा की गयी।
इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोविड की लहर जब पिछली बार आयी थी तब भी हम पूरी अलर्ट के साथ कोरोना को मात दिया था।
इस बार फिर कोरोना दस्तक देने लगा है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर सभी जिले के उपायुक्त और सिविल सर्जन के साथ बैठक कर पूरी तैयारी की समीक्षा की गयी है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:चेन लॉक से ज्यादा लोग लगा रहें है अपने वाहनों में जीपीएस
इसी कड़ी में सभी अस्पताल में आज मॉक ड्रिल कर तैयारी का जायजा लिया गया है।
बन्ना गुप्ता ने कहा 33 हजार से अधिक बेड सुरक्षित है। 1400 ICU, 1450 वेंटिलेटर और एक हजार ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। वहीं सभी PSU प्लांट भी पूरी तरह से तैयार है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:जमशेदपुर में उपद्रव-हिंसा फैलाने वाले भाजपा नेता सहित 60 गिरफ्तार, इंटरनेट बंद, हालात नियंत्रित
16000 से अधिक ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध है। मंत्री ने कहा कि पहले के मुकाबले हम और बेहतर तैयारियों के साथ है।