Jharkhand News:जयपुर के लिए बुकिंग शुरू, देवघर विमान की आधी सीटें खाली
जयपुर के लिए बुकिंग शुरू, देवघर विमान की आधी सीटें खाली
राँची न्यूज़।
गोवा और रांची के लिए उड़ान सेवा शुरू हो गई है। 26 मार्च को शुरू होने के साथ इस फ्लाइट में यात्री तेजी से बढ़ रहे हैं. रोज 80 फीसदी से अधिक सीटें बुक हो रही हैं.
इसे भी पढ़े _Jharkhand News:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा 10-11 अप्रैल को कोविड-19 की तैयारियों के लिए होगा मॉक ड्रिल
एयरलाइस कंपनी के लिए यह राहत की बात है. लेकिन रांची-देवघर की विमान सेवा में यात्री उम्मीद के अनुरूप नहीं बढ़ रहे.
इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार इसमें यात्रियों की उपलब्धता 50 प्रतिशत से भी कम है. अभी तक महज 15 से 30 यात्रियों की उपलब्धता रही है. रांची से देवघर के बीच इंडिगो ने एटीआर श्रेणी की 76 सीटर विमान सेवा शुरू की है. विमान में आधी से अधिक सीटें खाली ही जा रही हैं. दोनों फ्लाइट मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई है.
विमान में यात्रियों की कम उपलब्धता के कारण रांची से देवघर का किराया भी कम है. 12 अप्रैल को सीटें खाली होने के कारण महज 1,352 रुपये में बुकिंग हो रही है. जबकि 10 अप्रैल तक 2,523 रुपये में सीट मिल रही है।
इसे भी पढ़ें _Banka News:60 साल पुराने पुल को तोड़ने का काम शुरू
वहीं, यात्रियों की संख्या अच्छी होने से रांची से गोवा की एक सीट की बुकिंग 6,247 में हो रही है. रांची से जयपुर की फ्लाइट 30 मई से चलेगी.
इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह विमान जयपुर से सुबह 715 बजे प्रस्थान कर 905 बजे रांची आएगा. यहां से 935 बजे प्रस्थान कर 1130 बजे गोवा पहुंचेगा. इसे 30 मार्च से ही शुरू किया जाना था।
समर शेड्यूल में इसकी घोषणा भी हो चुकी थी, लेकिन विमान उपलब्ध नहीं होने के कारण इसे अब 30 मई से शुरू किया जा रहा है. वहीं, एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि आकाशा एयरवेज भी एक-दो महीने के दौरान बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए अपनी नई विमान सेवा शुरू करेगा.