Banka News:60 साल पुराने पुल को तोड़ने का काम शुरू
60 साल पुराने पुल को तोड़ने का काम शुरू
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
राष्ट्रीय राजपथ संख्या 333 ए के अंतर्गत आने वाले पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग में पंजवारा में चीर नदी पर अवस्थित 60 साल पुराने पुल को तोड़े जाने का काम गुरुवार से शुरू हो गया।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:नहीं रहे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
गुरुवार सुबह कंपनी के कर्मियों ने पोकलेन के द्वारा पुल को पूर्वी छोर से तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया।
वहीं इस जगह पर प्रस्तावित नए उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को लेकर इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश निषेध कर दिया गया है एवं पुल से थोड़ी दूरी पर बने डायवर्सन के जरिए छोटी गाड़ियां चल रही है।
इसे भी पढ़ें _Dumka News:नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने मारी पिकअप वैन को टक्कर
बताते चलें कि झारखंड के गोड्डा जिला को बांका एवं भागलपुर से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उच्च पथ सड़क पर 60 साल पुराने पुल को तोड़कर नया उच्च स्तरीय पुल बनाया जाना है।
इसे भी पढ़ें_Banka News:मोटंगा गांव में आयोजित भागवत कथा में उमड़ रही भीड़
जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं पुल निर्माण कार्य समाप्ति का लक्ष्य दिसम्बर 2024 तक पूरा करना है।