Dumka News:हंसडीहा में 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र किया विरोध प्रदर्शन

हंसडीहा में 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र किया विरोध प्रदर्शन

हंसडीहा चौक पर  शनिवार को 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्र सड़क पर उतरे और झारखंड सरकार के मंत्री एवं विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। 

इसे भी पढ़ें _Dumka News:सार्वजनिक चैती दुर्गा माता को नम आंखों से दी गई विदाई

इस दौरान छात्रों ने हंसडीहा चौक स्थित हंसडीहा दुमका, हंसडीहा देवघर ,हंसडीहा गोड्डा, हंसडीहा भागलपुर मार्ग को जाम कर दिया एवं सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम के दौरान छात्र अमित कुमार ने बताया कि छात्र समन्वय समिति एवं अन्य संगठनों के नेतृत्व में छात्र सड़क पर उतरे स्थानीय लोगों ने इसका समर्थन किया। 

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी साक्ष्य के अभाव में बरी, मोदी को अपशब्द कहने का था आरोप

प्रदर्शन के दौरान 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति बनाने ओबीसी छात्रों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य मांग किया। 

कार्यक्रम के दौरान दिनेश कापरी, प्रिय रंजन, अमित कुमार,राजेश कुमार,अशोक कुमार शर्मा,चंदन, पंकज यादव प्रह्लाद यादव हितेश कुमार राकेश यादव सौरभ कुमार कुंदन कुमार देवेंद्र मंडल मुकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?