Jharkhand News:डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या: आरोपी गिरफ्तार
डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या: आरोपी गिरफ्तार
देवघर।
देवघर के वार्ड नंबर-19 में मत्स्य विभाग के पास हनुमान टिकरी पर निवासी डीजे संचालक राज केसरी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है।
इसे भी पढ़ें:Jharkhand News:हेमंत सरकार ने मेधावी छात्रों को उच्च अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू कि इनाम योजना
पुलिस ने इस मामले में कुछ ही घंटों के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा किया है। अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रुपयों की लेन-देन को लेकर हत्या की बात कबूल की है। एसपी ने बताया कि राज केसरी को गोली मारने के लिए उस कट्टे को 10,000 रुपये में खरीदा गया था जिसे वो मोनू को दिया था।
कट्टा देते समय मोनू ने 5000 रुपये राज को भुगतान किए थे जबकि बाकी पैसे उसने नहीं दिए थे। राज बकाये पैसों के लिए मोनू को अक्सर प्रताड़ित करता था।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:धनबाद में गोवंशीय पशु के वध पर बवाल,आरोपी के घर पर हमला, पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष
एसपी ने बताया कि राज डीजे संचालन करता था और मोनू और रितेश उसका सहयोगी था. साथ में तीनों नशा करता था और अक्सर नशीला पदार्थ लाने के लिए मोनू और रितेश को नौकर की तरह उपहास उड़ाता था. एक-दो बार तो रितेश के परिजन को भी राज ने बेइज्जत कर दिया था।
इन बातों को लेकर राज के प्रति मोनू और रितेश के मन में आक्रोश रहा. एसपी ने इशारे में बताया कि इस कांड में लव एंगल भी रहा है, हालांकि, इस सबंध में कोई जानकारी देने से उन्होंने परहेज किया।
इसे भी पढ़ें _Banka News:32 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि धंधे का पैसा वसूलकर राज को मोनू और रितेश ही पहुंचाता था, लेकिन उनदोनों को ठीक से वह हिस्सेदारी नहीं देता था. मोनू और रितेश अक्सर राज को मोबाइल से कॉल कर बुलाया करता था. घटना के पूर्व रात में भी मोनू ने कॉल कर राज को बुला लिया. इसके बाद तीनों ने साथ में नशा किया और राज को गोली मार दी।
एसपी ने बताया कि राज को गोली मारने के बाद कट्टा मोनू और रितेश ने जसीडीह के गिधनी कुरेवा निवासी नागेश्वर राउत उर्फ नागो राउत को रखने दिया था।
मोनू और रितेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर कट्टा और उसके बैरल में लटके खोखा के साथ नागो को भी गिरफ्तार कर लिया। आर्म्स बरामदगी को लेकर नगर थाना के एसआई कुमार अभिषेक के बयान पर जसीडीह थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
वहीं, राज की हत्या को लेकर उसकी मां रेखा देवी की शिकायत पर मोनू, रितेश समेत दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से कार्रवाई कर कांड का खुलासा किया।
कांड के उद्भेदन में नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह सहित एसआई कुमार अभिषेक, जसीडीह थाना के एसआई जीशान अख्तर, सहवीर उरांव व अन्य की भूमिका सराहनीय रही। कांड के खुलासे में लगे पदाधिकारी, पुलिसकर्मियों को एसपी ने रिवार्ड दिलाने की बात कही है. मालूम हो कि पिछले दिनों डीजे संचालक राज केसरी को गोली मारी गयी थी।
इसे भी पढ़ें Jharkhand News:लोकसभा मे राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस ने ‘संकल्प सत्याग्रह’
बाद में उसकी रांची के रिम्स ले जाने के दौरान मौत हुई थी. इस घटना को उसके साथ काम करने वाले मानसरोवर बजरंगबली के समीप निवासी मोनू कुमार शाह उर्फ मोनू कसेरा उर्फ मोनू ठठेरा और जलसार रोड कचौड़ी गली निवासी रितेश कुमार साह ने मिलकर अंजाम दिया था।
यह जानकारी पुलिस को दिये बयान में घायल हालत में राज ने ही सदर अस्पताल में डॉक्टर के सामने दिया था. इस घटना के महज चार घंटे के अंदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाटकीय तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार किया.
यह मामला दुर्भाग्य से देवघर में हुआ है जहां लोग धार्मिक और पारंपरिक महत्व की वजह से जाने जाते हैं। हत्या की वजह से शहर के लोगों में भय फैला हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाई।