Jharkhand News:धनबाद में गोवंशीय पशु के वध पर बवाल,आरोपी के घर पर हमला, पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष

धनबाद में गोवंशीय पशु के वध पर बवाल,आरोपी के घर पर हमला, पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष

 

धनबाद (आईएएनएस)|

धनबाद जिले के निरसा के भुरकुंडा बाड़ी गांव में गुरुवार को रामनवमी के दिन घटित हुई एक घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया है। गांव के कुछ सदस्यों ने एक गोवंशीय पशु को काटा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने पशु काटने के आरोपी परिवार के घर पर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें:Jharkhand News:हेमंत सरकार ने मेधावी छात्रों को उच्च अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू कि इनाम योजना

हमले में घर की छत उखाड़ दी गई और दरवाजे के सामने आग लगा दी गई। आरोपी को बंधक बनाकर एक पेड़ से बांध दिया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिससे ग्रामीणों का टकराव हुआ। हमले में कुछ ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों को चोटें आईं और ग्रामीणों ने पुलिस की तीन गाड़ियों को पलट दिया और पथराव किया। वर्तमान में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं।

इसे भी पढ़ें _Banka News:10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

बताया गया कि गुरुवार सुबह गांव के एक व्यक्ति ने अपने घर में बछड़ा काटा और उसके मांस की बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश में निकला था। इसी बीच गांव के लोगों को इसकी सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

उन्होंने आरोपी के घर की तलाशी ली तो वहां प्रतिबंधित मांस मिला। इसके बाद बवाल शुरू हो गया। आरोपी युवक को बंधक बना लिया गया।

इसे भी पढ़ें _Dumka News:महाराष्ट्र पुलिस दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर ले गई मुंबई      

इसकी जानकारी होने पर निरसा के अलावा आस-पास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर जाने लगी तो लोगों ने पुलिस का रास्ता रोक लिया। पुलिस की तीन गाड़ियां पलट दी गईं।

पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया। इस घटना को लेकर पूरे जिले को अलर्ट कर दिया गया है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

–आईएएनएस

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?