Dumka News:रामगढ़ थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति के बैठक आयोजित
रामगढ़ थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति के बैठक आयोजित
दुमका।
रामगढ़ थाना परिसर में मंगलवार को रामनवमी को लेकर रामगढ़ थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र सिन्हा के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र सिन्हा ने समिति के सदस्यों को बताया कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी। साथ ही गश्ती दल नियुक्त किए जाएंगे।
इस्पेक्टर सुशील कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, कहा समाज को जागरूक रहने की जरूरत है। जिला परिषद अध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने प्रशासन को बताया कि रामनवमी त्योहार है सभी लोग सौहाद्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनायेंगे।
किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से वैमनस्यता बढ़ेगी।सोशल मीडिया में नजर रखी जाएगी।कोई भी बात पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच कर लें। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। जोर कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अविलंब थाना को सूचना दी जाय।
साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी विशेष रूप से नजर बनाये रखने का अनुरोध शांति समिति के सदस्यों की। बैठक में बारी बारी से सभी सदस्यों से सुझाव भी लिये गये। , जिसमें शांति समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों स्पेक्टर सुशील कुमार ने रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राधा कृष्ण मिश्रा गौतम कुमार प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू उपप्रमुख श्रीकांत रावत झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिव लाल मरांडी लल्लन भगत राजेश गुप्ता रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने यह भी कहा कि पूजा के दौरान शराब बिक्री में प्रतिबंध लगाया जाएगा मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी. अरविंद कुमार राय,अनुज कुमार सिंह, और परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट