Dumka News: NYK द्वारा 3 माह की निशुल्क सिलाई कटाई का प्रशिक्षण
NYK द्वारा 3 माह की निशुल्क सिलाई कटाई का प्रशिक्षण
नेहरू युवा केंद्र संगठन दुमका के जिला युवा अधिकारी कुश कुमार के निर्देश पर रामगढ़ प्रखंड के ग्राम ओरतारा में 3 माह का निशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस निशुल्क कार्यक्रम के तहत 25 महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
यह कार्यक्रम 1 जनवरी को शुरू किया गया था जो कि 31 मार्च को समाप्त होगा। जिला युवा अधिकारी कुश कुमार ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सिलाई कटाई कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने नेहरू युवा केंद्र के इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की।
इसे भी पढ़ें _Dumka News:रामगढ़ थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति के बैठक आयोजित
प्रशिक्षण प्राप्त कर रही ज्योति कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।
पैसों के अभाव के कारण ग्रामीण महिलाएं किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाती क्योंकि इन प्रशिक्षण का मूल्य बहुत अधिक होता है। वे नेहरू युवा केंद्र की काफी आभारी है कि उनके द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन लोगों ने निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात प्रतिभागियों को 3 माह का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट