Banka News: भव्य कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

भव्य कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

ब्रजेश राठौर

पंजवारा/बांका

पंजवारा बाजार स्थित गढ़ीनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:नोनीहाट में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन

कथा के पहले दिन गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं एवं कन्याओं ने मंदार के तलहटी स्थित पवित्र पापहरणी सरोवर का जल भरकर गाजे बाजे के साथ नाचते गाते भागवत कथा स्थल पर पहुंचे।

पहले दिन की कथा सायंकाल में प्रारंभ हुई।बांका जिलापरिषद की उपाध्यक्ष नीलम सिंह,पंजवारा मुखिया भोला पासवान,पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान,उपमुखिया प्रेमशंकर मांझी आदि के कथा मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:रांची में एक व्यक्ति के बैंक खाते से 5.18 लाख रुपये निकालने के जुर्म में तीन साइबर धोखाधड़ी गिरफ्तार

कथावाचक आचार्य भवेश जी महाराज ने पहले दिन की कथा में कहा कि कलिकाल में मुक्ति का एकमात्र साधन श्रीमद् भागवत कथा ही है इसका श्रवण करने से पाप का नाश बहुत जीव को मुक्ति की प्राप्ति होती है।

इसी क्रम में उन्होंने धुंधकारी की कथा सुनाते हुए बताया कि भागवत कथा श्रवण से धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिली उन्होंने कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:_नशे के खिलाफ नकेल कसने के लिए झारखंड एटीएस की टीम ने रांची में छापेमारी अभियान चलाया

भागवत आयोजन को सफल बनाने में मनोज दुबे, आयुष पाठक ,अंकित चौबे, अरविंद भगत,अजय साह, गोलू मुन्ना चौबे ,मोहित तिवारी ,पिंटू पंडित आदि सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?