Jharkhand News:_नशे के खिलाफ नकेल कसने के लिए झारखंड एटीएस की टीम ने रांची में छापेमारी अभियान चलाया
_नशे के खिलाफ नकेल कसने के लिए झारखंड एटीएस की टीम ने रांची में छापेमारी अभियान चलाया
_ब्राउन शुगर के साथ आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
रांची।
झारखंड राज्य की राजधानी रांची में नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए झारखंड एटीएस ने एक छापेमारी अभियान चलाया है। इस अभियान में, एटीएस टीम ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास 89 पुड़िया ब्राउन शुगर था। ब्राउन शुगर की कीमत बाजार में करीब 5-5.50 लाख रुपये है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड में बारिश से तापमान में गिरावट, अगले तीन घंटों में वर्षा की संभावना
एटीएस टीम ने रांची के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की जैसे सुनीता देवी, बेदामोड, थाना-सासाराम, जिला-रोहतास बिहार, रंजन कुमार उर्फ चुद्दी, हरमू मुक्तिधाम, मछली चौक, थाना- अरगोड़ा, प्रदीप सिंह ग्राम-श्रीनगर- विद्यानगर, हरमु मुक्तिधाम, थाना- अरगोड़ा, हर्ष मिश्रा, रातू रोड, पिस्कामोड़, थाना- सुखदेव नगर, अनिमेष कुमार सिंह, हरमू आनंदपुरी गोविंद्र भवन, थाना-अरगोड़ा, संजय कुमार साह, अशोक नगर रोड नं0-2 मैपल प्लाजा के पास, थाना- अरगोड़ा।
यह छापेमारी अभियान झारखंड एटीएस के डीएसप के नेतृत्व में टीम गठित कर चलाया गया।
इसे भी पढ़ें _Godda News:गोड्डा में 13 मार्च को मिली महिला की सिर कटी लाश मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन
धारा-17 / 21 एवं 22 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज
इस दौरान सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-17 / 21 एवं 22 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है दरअसल, 17 मार्च को एटीएस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि शहर में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध तरीके से अपने क्षेत्र में ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं। जिसके बाद टीम द्वारा कार्रवाई की गई। इस की जानकारी झारखंड एटीएस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।