नोनीहाट हाई स्कूल के सामने हजरत डॉक्टर चंदन सा का उर्स मुबारक 33 वां वर्ष नोनीहाट में धूमधाम से मनाया गया.
नोनीहाट हाई स्कूल के सामने हजरत डॉक्टर चंदन सा का उर्स मुबारक 33 वां वर्ष नोनीहाट में धूमधाम से मनाया गया.
*हमेशा बटती है खैरात दुनियां में जमाने में कमी आती नही लेकिन मदीने के खजाने में*
उर्स डाक्टर चंदन शाह अलैहिर्रहमा
14 मार्च 2023 बरोज मंगलवार बाद नमाजे
हुजूर पीरे तरीकत सय्यद शाह मुहामिद अशरफ भागलपुर बिहार
खतिबे बा कमाल हजरते अल्लामा व मौलाना
जाफर चतुरबेदी साहब किबला साहेबगंज
खतीबे नौजवान हजरते अल्लामा मौलाना मुफ्ती जावेद अख्तर पालोजोर
तरन्नुम कारी शहन शाह फैसल अंबर दुमकावी
मदिना जनाब बुलबुले बागे गुलाम रब्बानी दुमकावी
मदीने का गुलशन महकता रहेगा बदलता है मौसम बदलता रहेगा
14 मार्च 2023 बरोज मंगलवार बाद नमाज
अंदलिबे गुलशने रिसालत जनाब
शब्बिरो खुर्शीद साहेबान देवघर
नकीबे झारखंड हजरते खतीबो इमाम जनाब गुलफ्राज रजा नोनीहाट
उस्मान गणी साहब देवघर
हजरत मौलाना कारी मुस्लिम साहब किबला मेहमाने खुसूसी तमाम ओलमाए क्राम नौजवान कमेटी नोनीहाट खाने पीने का माकूल इंतजाम है आशिकाने मुस्तफा से शिरकत की अपील हे
अंदलिबे गुलशने रिसालत जनाब सुलतान रजा*
हजरत डॉ चंदन शाह बाबा उर्स मुबारक का 33 वां वर्ष नोनीहाट में धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया मौके पर भव्य सजावट किए गए उनके मजार पर चादर पेशी आस्था एवं श्रद्धा भाव से किया गया दुआ दारूद कर अपनी सलामती के लिए दुआ किया इस मौके पर हिंदू लोग भी हाजिरी बजाकर मजार पर माथा टेक ए और सुख शांति का काम ना किया परंपरागत के अनुसार स्वर प्रथम खंडवा स्टेट के द्वारा चादर पेशी की गई इसके उपरांत बाहर से आए जलसा करने मुहामिद अशरफ रजा कादरी जो भागलपुर बिहार खाती बेला इमामबाड़ा नोनीहाट से सभी मौलाना बारी-बारी से कार्यक्रम को किए नोनीहाट समेत का दूरी बेल्टिकरी लगवा एवं अन्य जगह से बाल बच्चों के साथ महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच कर घर परिवार की समृद्धि के लिए फातिह कराया बाबा डॉक्टर चंदन शाह के मजार को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए भारी भीड़ के मेला को आलम था जिस का आनंद उठाने में के नाम लिखने के लिए उत्साहित था कहते हैं कि बाबा चंद्र सा पैसे से पूर्व में हैंड हवाई स्टेट के हकीम वैध हुआ करते थे पर आम आवास के बीच एक पहुंचे हुए पीर के रूप में उनकी पहचान थी आज भी इनके मजार पर नेक नियत से मांगी गई ठीक है हर मुराद पूरी होती है हिंदू मुस्लिम के आस्था के केंद्र का बना हुआ बाबा चंदन सा मजार पर हर साल लगेंगे मेले इसी भावना से ओतप्रोत वातावरण में आयोजित शामिल लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद का आदान प्रदान किया इस्लामी कमेटी मुस्लिम सदर आलम खान सचिव मुमताज खान खजांची मोहम्मद जावेद मौके पर कार्यकर्ता इकबाल खान लालू खान शाहरुख खान बदरुल खान जमील खान नाहिद खान इरफान शेख अनवर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई समाचार आज तक नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट