Banka News:मारपीट में दो महिला घायल
मारपीट में दो महिला घायल
ब्रजेश राठोर
पंजवारा/बांका
पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव में आपसी विवाद में हुए मारपीट में दो महिला घायल हो गई ।
इसे भी पढ़ें _Banka News:पंजवारा चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार
मामले को लेकर लखपुरा गांव निवासी महिला बेबी देवी पति विकास कुमार ने पंजवारा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है।
महिला ने घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि सोमवार दोपहर
इसे भी पढ़ें _Dumka News:शिक्षण क्षेत्र में विकास के लिए सतत शोध आवश्यक : वीसी
गांव के ही कटकुन यादव, उसकी पत्नी शांति देवी पुत्र सुमन यादव, सुभाष यादव, नेपाली यादव उसके घर पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे एवं महिला द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपियों ने कुदाल के बेंत से
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:_आदिवासियों ने ‘सरना’ को अलग धर्म के रूप में जनगणना में शामिल करने की मांग की
उसके साथ मारपीट कर सर फोड़ दिया एवं बीच बचाव करने आई उसके साथ लीला देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया एवं जान से मारने की धमकी दी।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।