Jharkhand News:झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने H3N2 वायरस के कारण होने वाले इन्फ्लूएंजा के लिए स्वास्थ्य सलाह जारी की,

झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने H3N2 वायरस के कारण होने वाले इन्फ्लूएंजा के लिए स्वास्थ्य सलाह जारी की,

नागरिकों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार करने की अपील की

 

राँची।

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने H3N2 वायरस के कारण होने वाले इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी के बाद एक स्वास्थ्य सलाह जारी करने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:रांची के अपर हटिया इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट, आठ लोगों के घायल होने की खबर

विभाग ने बताया कि वे स्वास्थ्य परामर्श तैयार कर रहे हैं, जो इन्फ्लूएंजा जैसे मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी 24 जिलों और अन्य सरकारी विभागों को जल्द ही जारी किया जाएगा।

इसके अलावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अरुण कुमार सिंह ने नागरिकों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार को अपनाने के बारे में जागरूकता बढ़ाने की अपील की है।इससे लोगों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों से बचाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें _Dumka News:तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

“हम लोगों से फ्लू / इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षणों वाले व्यक्तियों के संपर्क से बचने के लिए कहेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम सैंपल लेकर सभी प्रभावित लोगों की टेस्टिंग बढ़ा सकते हैं।’

पिछले कुछ हफ्तों में राज्य भर के अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू / इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षणों वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News: रांची से देवघर और गोवा के लिए हवाई यात्रा इसी माह से होगी शुरू, जानिए कितना है भाड़ा

महामारी विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण कर्ण ने कहा कि वे इन्फ्लुएंजा के एच3एन2 उपप्रकार के परीक्षण के लिए तैयार हैं।

राज्य भर के जिलों में सभी निगरानी इकाइयों को सतर्क रहने और थोड़ी सी भी शंका होने पर इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों वाले रोगियों के नमूने एकत्र करने के लिए कहा गया है। नमूनों का परीक्षण ICMR के वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरीज (VRDL) में रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) और MGM मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में किया जाएगा, ”डॉ कर्ण ने कहा।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:_झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रेलवे को 10 करोड़ रुपये का मुआवजा जमा करने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि लैब में एच1एन1 और एच3एन2 सब-टाइप के लिए पर्याप्त जांच किट उपलब्ध हैं।

हम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अलर्ट के मद्देनजर सतर्क रुख अपना रहे हैं। हालांकि, अभी तक राज्य में कहीं भी एच3एन2 सबटाइप का कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें _Godda News:जल संकट के मद्देनजर विशेष कार्य बल गठित कर कार्य करे पीएचडी एवं जुडको– राजेश

हमने राज्य भर के सरकारी अस्पतालों से भी कहा है कि वे किसी भी एच3एन2 पॉजिटिव मामले का पता चलने पर अपने आइसोलेशन वार्ड को तैयार रखें। अस्पतालों को इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण वाले सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखने को कहा गया है।

Godda News:जल संकट के मद्देनजर विशेष कार्य बल गठित कर कार्य करे पीएचडी एवं जुडको– राजेश

 

अस्पतालों को भी ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार रखने को कहा गया है, ”डॉ कर्ण ने कहा। H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से दो व्यक्तियों (कर्नाटक और हरियाणा के एक-एक) की मौत हो गई है, जिसके कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी राज्यों को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए अलर्ट भेजा। शुक्रवार तक इन्फ्लूएंजा के कुल मामले 3,038 थे।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?