Jharkhand News:Mahua Moitra ने नाम लिए बगैर BJP MP Nishikant Dubey की Degree पर उठाए सवाल , पूछा- Action कब ?

Mahua Moitra ने नाम लिए बगैर BJP MP Nishikant Dubey की Degree पर उठाए सवाल , पूछा- Action कब ?

रांची। 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी लगातार हमलावर रहती है। पिछले कुछ दिनों से लंदन में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए स्पीच को लेकर लगातार घेरा जा रहा था।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News: रांची से देवघर और गोवा के लिए हवाई यात्रा इसी माह से होगी शुरू, जानिए कितना है भाड़ा

लेकिन एक बार फिर से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को खत्म करने के लिए भाजपा द्वारा मांग उठी है। संसद के बजट सत्र की दूसरे सेशन की शुरुआत से पहले यह मांग भी बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने किया है।

दुबे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के चर्चा के दौरान भ्रामक  अपमानजनक असंसदीय आपत्तिजनक बयान देने के लिए राहुल गांधी पर प्रिविलेज मोशन कि मांग कि लेकिन इस मांग के बाद फायरब्रांड

 टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा ने भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे लोकसभा की सदस्यता खत्म करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:_झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रेलवे को 10 करोड़ रुपये का मुआवजा जमा करने के दिए निर्देश

फायरब्रांड टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा ने भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे की फर्जी डिग्री को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है। मोहुआ ने अपने ट्वीट में भाजपा सांसद नाम नहीं लिखा है, लेकिन उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला को टैग करते हुए पूछा है कि हलफनाम में झूठ बोलना, डीयू से एमबीए की फर्जी बताना, फेक पीएचडी जैसे काम लोकसभा की सदस्यता खत्म करने के आधार नहीं होते हैं?

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:गोड्डा में मयखाना बना महागामा थाना, एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड

इस विषय में निशिकांत दुबे ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। उनकी डिग्री को लेकर पहले भी कुछ संदेह जाहिर हुए थे, लेकिन इस बार मोहुआ मोइत्रा जैसी फायरब्रांड सांसद ने इस मुद्दे को फिर से उठाया है।

इसके अलावा, मोहुआ मोइत्रा ने भाजपा सांसदों की फर्जी डिग्री के मुद्दे को बार-बार उठाया है। उन्होंने इस मुद्दे को लोकसभा और राज्यसभा में भी उठाया है। वे इस मुद्दे को लेकर बीते कुछ समय से अपनी तीखी टिप्पणी के जानी जाती रहीं है । हालांकि अभी निशिकांत दुबे का जवाब आना बाकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?