Godda News:जल संकट के मद्देनजर विशेष कार्य बल गठित कर कार्य करे पीएचडी एवं जुडको– राजेश
जल संकट के मद्देनजर विशेष कार्य बल गठित कर कार्य करे पीएचडी एवं जुडको– राजेश
गोड्डा
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश झा ने कहा है कि पेयजल संकट को दूर करने के लिए समन्वय बनाकर एवं विशेष कार्यबल गठित कर पीएचइडी एवं जुडको विभाग कार्य करें ताकि भीषण गर्मी में लोगों को जल संकट का सामना ना करना पड़े।
इसे भी पढ़ें _ Jharkhand News:_झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रेलवे को 10 करोड़ रुपये का मुआवजा जमा करने के दिए निर्देश
उन्होंने मांग की है कि जुडको विभाग गोड्डा शहर के घर-घर पानी कनेक्शन के कार्य में तेजी लाएं जिससे कोई घर न छूटे।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पुराने चापाकल एवं खराब पड़े सभी चापाकल को नए सिरे से मरम्मत कराकर उसे चालू किया जाए। आर्सेनिक युक्त पंचायतों को चिन्हित कर पानी पहुंचाने की पहल हो।
महागामा नगर परिषद क्षेत्र एवं गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र में भी खराब पड़े चापाकल की मरम्मत युद्ध स्तर पर किया जाए।
इसे भी पढ़ें:Jharkhand News: रांची से देवघर और गोवा के लिए हवाई यात्रा इसी माह से होगी शुरू, जानिए कितना है भाड़ा
जिले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित सभी प्रखंडों के खराब पड़े जल मीनारों की अधतन स्थिति का सर्वेक्षण कर उसमें खराब पड़े मोटर एवं पाइप को बदलकर पानी चालू कराया जाए।
जिस प्रकार से शहर में वाटर लेवल घट रहा है जल स्रोत को बढ़ाने के लिए कजिया नदी में
शिवपुर एवं परसा के बीच चेक डैम या बियर का निर्माण कराया जाए।
उन्होंने डीसी से कहा कि उम्मीद है जनता के हित में आप पहल करेंगे एवं संबंधित विभाग को निर्देश देंगे।