Dumka News:नोनीहाट सभी बैंकों ने शिविर लगाकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन के बारे में दि जानकारी

नोनीहाट सभी बैंकों ने शिविर लगाकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन के बारे में दि जानकारी

दुमका।

भालकी पंचायत भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर समिति शिविर में नोनीहाट के सभी बैंकों के पदाधिकारियों ने ग्रामीण किसानों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें _Godda News:जल संकट के मद्देनजर विशेष कार्य बल गठित कर कार्य करे पीएचडी एवं जुडको– राजेश

पंचम कुमार ने विशेष रूप से किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, अटल पेंशन योजना, और बीमा जैसी योजनाओं के बारे में बताया।

उन्होंने ग्रामीणों को केसीसी लेन-देन और मुद्रा लोन, रैडी ठेला चालक के लोन के विषय में भी जानकारी दी।

यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News: रांची से देवघर और गोवा के लिए हवाई यात्रा इसी माह से होगी शुरू, जानिए कितना है भाड़ा

इसके माध्यम से, किसानों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के फायदे और विविध योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जो उनके लिए उपलब्ध हैं।

इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समानता को बढ़ावा मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।इस शिविर के माध्यम से, सभी बैंकों अपने सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना चाहती है।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:_झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रेलवे को 10 करोड़ रुपये का मुआवजा जमा करने के दिए निर्देश

मौके पर भालकी पंचायत के मुखिया सह उपमुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीवन मंडल ने किसानों को प्रत्येक व्यक्ति को अपने बीमा कराने की बात कही साथ में सभी को फसल बीमा कराने की बात भी कही।

Jharkhand News: रांची से देवघर और गोवा के लिए हवाई यात्रा इसी माह से होगी शुरू, जानिए कितना है भाड़ा

 

मौके पर उपस्थित बैंक पदाधिकारी पंचम कुमार वार्ड सदस्य मसूदन महतो,पिंकी देवी, संदीप कापरी,टुनटुन पंडित एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

|समाचार आजतक से रमेश कुमार नोनीहाट की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?