Dumka News:पेयजल को लेकर किल्लत से जूझ रहे है नोनीहाट पंचायत के लोग
पेयजल को लेकर किल्लत से जूझ रहे है नोनीहाट पंचायत के लोग
दुमका/जरमुंडी
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत इन दिनों पानी की प्यास से जूझ रहा है और वहीं दूसरी ओर नोनीहाट धोबय नदी से प्रतिदिन बासुकीनाथ में पेयजल आपूर्ति हो रहा है।
इसे भी पढ़ें _Godda News:पुलिस ने किया नाबालिग लड़की की हत्या का उद्भेदन
जबकि नोनीहाट पंचायत मैं पेयजल आपूर्ति हेतु एकमात्र डीप बोरिंग से ही सप्लाई दिया जा रहा था। जो पीछले 8 पिछले 8 दिनों से तकनीकी खराबी के कारण बंद है।
जिसके कारण पंचायत के विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित है और पंचायत के विभिन्न गांव में पेयजल की किल्लत हो रही है।
जल नल योजना के तहत नोनीहाट पंचायत के एक-दो स्थान पर जो जल मीनार का निर्माण होना था, वह भी जैसे-तैसे बनाकर तैयार कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें _Godda News:64 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या को लेकर तीन प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार
लेकिन अब तक पानी सप्लाई नहीं हो पाया इस विषय पर नोनीहाट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बीना देवी ने बताया कि वर्तमान में नोनीहाट पंचायत अंतर्गत नोनीगांव में 12000 लीटर का जल मीनार तो जैसे तैसे बनाकर तैयार किया गया है, लेकिन इसके निर्माण में भी घोर अनियमितता बरती गई है।
जल मीनार में दो बोरिंग होना था, जबकि संवेदक के द्वारा एक ही बोरिंग का निर्माण कराया गया और एक जो चापाकल चालू था उसको भी बंद करके जल मीनार से अटैच कर दिया गया जिसके कारण अभी भी उस जगह के आदमी पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं, और जल मीनार के ऊपरी भाग पर बिना प्लास्टर का रंग रोगन कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:गोड्डा में मयखाना बना महागामा थाना, एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड
साथ ही जल मीनार एक और झुका हुआ है इसकी शिकायत संबंधित विभागीय अभियंता और प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी को भी कर चुके हैं लेकिन अब तक विभाग के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:आदिवासी समुदाय कुरमी को एसटी सूची में शामिल करने पर करेगा विरोध
निर्माण कार्य मैं इस प्रकार की अनियमितता को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की विभाग और संवेदक के मिलीभगत के कारण ही ऐसा संभव हो पाया।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट