Jamshedpur News:मैट्रिक परीक्षार्थी पीयूष का शव बरामद 6 दिन पूर्व से था लापता,  हत्या की आशंका

 मैट्रिक परीक्षार्थी पीयूष का शव बरामद 6 दिन पूर्व से था लापता,  हत्या की आशंका

जमशेदपुर।

9 मार्च को कपाली के कमारगोड़ा स्वर्णरेखा नदी के पास से शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान कदमा थाना क्षेत्र के उलियान बजरंगपथ का रहने वाला मैट्रिक का परीक्षार्थी 15 वर्षीय पीयूष श्रीवास्तव के रूप में हुई है। 

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:आदिवासी समुदाय कुरमी को एसटी सूची में शामिल करने पर करेगा विरोध

वह 4 मार्च की रात 9 बजे से लापता था, शव की पहचान परिवार के लोगों ने करते हुये मामले में हत्या की आशंका जताते हुये मामला दर्ज कराया है।

 वहीं शव बरामद होने और उसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है. पीयूष के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया है कि वह घटना की रात 9 बजे रेंजर साइकिल लेकर अपने घर से निकला था। 

इसे भी पढ़ें _Dumka News:तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने महिला को मारा टक्कर, मौत

उसके बाद से ही वह वापस नहीं लौटा. घटना के बाद परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोज-बीन की थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चलने पर अंततः दूसरे दिन 5 मार्च को घटना की लिखित शिकायत कदमा थाने पर जाकर की थी।

 इसे भी पढ़ें _Ranchi News:_झारखंड के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर भाजपा के गंभीर आरोपों के बाद तबादला

पीयूष के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि वह मैट्रिक की परीक्षार्थी था और पढ़ाई में काफी तेज था. अचानक से उसका लापता होना और फिर शव बरामद होना परिवार के लोगों को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है. घटना के संबंध में पीयूष की मां नयनतारा देवी ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?