Jharkhand News: 9 वर्षीय शौर्य के अपहरण हत्या के मामले में संजू पांडा को किया गिरफ्तार 

9 वर्षीय शौर्य के अपहरण हत्या के मामले में संजू पांडा को किया गिरफ्तार 

 

राँची।

रांची पुलिस ने अपहरण और हत्या के मामले में शख्स संजू पांडा को गिरफ्तार किया है। संजू पांडा शौर्य नाम के 9 वर्षीय बालक को उसके घर से अपहरण कर लेकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने उसकी लाश को बोरी में बंधकर तालाब में फेंक दिया था।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार 

संजू पांडा किराए पर रहने वाली अपनी बहन के परिवार के साथ रहता था जो कि शौर्य के घर के पड़ोस में रहती थी।

उसने शौर्य को अपहरण कर लिया था लेकिन उसका अपहरण मकसद पूरा नहीं हुआ था। फिर भी उसने शौर्य की हत्या कर दी और उसकी लाश को तालाब में फेंक दिया था।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:जमीन विवाद मे छोटे भाई ने बडे़ भाई पर कुल्हाड़ी से किया वार, मौत 

बता दें कि एदलहातू निवासी राजू यादव के पुत्र शौर्य का अपहरण बीते शुक्रवार की शाम किया गया था और मंगलवार को उसका शव नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सपारोम गांव के पास एक तालाब से बरामद किया गया था। बालक की हत्या की खबर फैलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। मंगलवार की शाम सैकड़ों लोगों ने रांची में राजभवन-बूटी रोड को घंटों जाम रखा था।

इसे भी पढ़ें _Ranchi News:_झारखंड के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर भाजपा के गंभीर आरोपों के बाद तबादला

लोगों ने बरियातू थाने का घेराव भी किया था। पुलिस के अनुसार, संजू पांडा की बहन और बहनोई एदलहातू में राजू गोप के घर में किराएदार के तौर पर रहते हैं। संजू भी उन्हीं के साथ रहता था। इस वजह से शौर्य उससे घुला-मिला था।

संजू पांडा पिछले कुछ महीनों से रांची के ही पुंदाग इलाके में एक कमरा लेकर अलग रह रहा था। गलत संगत में पड़ जाने की वजह से वह इन दिनों कर्ज में डूब गया था। ऐसे में उसने शौर्य का अपहरण कर उसके पिता से पांच लाख रुपए फिरौती वसूलने की योजना बनाई।

इसे भी पढ़ें _Ranchi News:”झारखंड विधानसभा में कुत्तों के हमले पर विधायकों की बहस, वारदातों का विवरण दिया गया”

शुक्रवार की शाम शौर्य जब अपने घर के पास की दुकान से बिस्किट खरीदने निकला था तो संजू वहीं एक कार के साथ खड़ा था। उसने शौर्य को बातचीत करने के बहाने बुलाया और उसे पुचकार कर कार में बिठा लिया। पुलिस के अनुसार, शौर्य जब कार में शोर मचाने लगा तो संजू पांडा घबरा गया और उसने उसके सिर पर हथियार से तीन-चार वार किया। शौर्य खून से लथपथ और अचेत हो गया।

इसे भी पढ़ें _Banka News:कार से 440 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

इसके बाद वह कार को नगड़ी की ओर ले गया। उसने एक बार फिर उसके सिर पर लगातार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और लाश को बोरे में डालकर तालाब में फेंक दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद संजू उसी रोज अपने घर कोडरमा भाग गया। पुलिस के अनुसार, संजू ने किडनैपिंग और फिरौती वसूली की योजना को अंजाम देने के लिए कार किराए पर ली थी। इस वारदात में संजू के साथ और कौन लोग थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस संजू से पूछताछ कर रही है। –आईएएनएस IANS 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?