Jharkhand News:जमीन विवाद मे छोटे भाई ने बडे़ भाई पर कुल्हाड़ी से किया वार, मौत
जमीन विवाद मे छोटे भाई ने बडे़ भाई पर कुल्हाड़ी से किया वार, मौत
रांची।
गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र के कंचोड़ा गांव में एक भाई ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम अल्बर्ट मिंज था जिसकी लाश पुलिस द्वारा बरामद की गई थी। घटना के बाद आरोपी रॉबर्ट मिंज को गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड में होली के बाद लगेगा लोगों को 220 का झटका , बिजली दरों में 20 फीसदी तक की होगी वृद्धि
घटना के अनुसार, दोनों भाई एक पैतृक संपत्ति के हिस्सेदार थे जिसके विवाद के बीच उनके बीच झगड़ा हुआ था। इस विवाद को हल करने के लिए गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन छोटे भाई रॉबर्ट मिंज फैसले से संतुष्ट नहीं था। अक्सर पंचायत पर दबाव डालते हुए, वह अपने पक्ष में फैसला सुनाने का आरोप लगाता था।
घटना की रात रॉबर्ट मिंज शराब के नशे में धुत बड़े भाई के घर पहुंचा और जमीन में हिस्सेदारी को लेकर गाली गलौज करने लगा। जब विवाद बढ़ा, तब आवेश में आकर रॉबर्ट मिंज ने घर में रखे धारदार हथियार को टांगी से बड़े भाई के गर्दन के ऊपर वार कर दिया। जिससे वो जमीन पर गिर गया और उनकी मृत्यु हो गई।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:राहुल के विपक्ष की दबी जुबान वाली टिप्पणी कि राज्यसभा के उपसभापति ने की निंदा
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। खून खराबे को देख ग्रामीणों और परिजनों ने हत्याकांड मामले की सूचना रायडीह थाना की पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने गांव में ही छिपे हत्याकांड को अंजाम देने वाले छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रोबोट मिंज ने पुलिस के समक्ष जमीन विवाद और जमीन में हिस्सेदारी को लेकर अपने भाई की हत्या करने की बात को स्वीकार कर ली है। –आईएएनएस IAANS