Banka News:कार से 440 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
कार से 440 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
होली के मद्देनजर शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने एक कार सवार शराब तस्कर को 440 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें _Ranchi News:_झारखंड के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर भाजपा के गंभीर आरोपों के बाद तबादला
कार्रवाई की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेकपोस्ट पर रविवार शाम जांच के दौरान एक कार से कई कार्टूनों में रखे रेयर व्हिस्की ब्रांड के अलग-अलग मात्रा के कुल 440 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें _Ranchi News:”झारखंड विधानसभा में कुत्तों के हमले पर विधायकों की बहस, वारदातों का विवरण दिया गया”
गिरफ्तार तस्कर की पहचान भागलपुर जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी शिवम कुमार पिता स्व बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह के रूप में हुई है।जो होली पर शराब की बड़ी खेप लेकर झारखंड के गोड्डा से नवगछिया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें _Social Media Viral :10 नए IPS अधिकारी मिले झारखंड को
तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है एवं सोमवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।