Social Media Viral :10 नए IPS अधिकारी मिले झारखंड को
10 नए IPS अधिकारी मिले झारखंड को
झारखंड राज्य को भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सेवा के दस नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
इसे भी पढ़ें _Jamshedpur News:भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया, कोर्ट से मिली जमानत
इन दस नए आईपीएस अधिकारियों में से तीन को होम कैडर मिला है, जिनमें नाजिश उमर अंसारी, अमित आनंद और वेदांत शेखर शामिल हैं।
यूपीएससी परीक्षा 2021 में पास होकर बने 200 आईपीएस अफसरों में से दस को झारखंड कैडर अलॉट किया गया है। इनमें से लगभग 153 से लेकर 646 रैंक तक वाले अफसरों को झारखंड कैडर मिला है।
इसे भी पढ़ें _Ranchi News:झारखंड हाईकोर्ट ने बच्ची को एसिड पिलाने की घटना में पीड़िता को मुआवजा मिला या नहीं, इस संबंध में कि पूछताछ
झारखंड को मिले सभी दस नए आईपीएस अधिकारियों का नाम वर्ष 2021 बैच के हैं।
ये दस नए आईपीएस अधिकारी बिहार के दिव्यांशु शुक्ला और शिवम प्रकाश, तेलंगाना के सैय्यद मुस्तफा हाशमी, उत्तर प्रदेश के ऋषभ त्रिवेदी और विपिन दुबे, दिल्ली के राघवेंद्र शर्मा और झारखंड के नाजिश उमर अंसारी, अमित आनंद और वेदांत शेखर हैं।
इसे भी पढ़ें _Dumka news:निर्माणाधीन मकान के बाहरी खिड़की में गमछे के फंदे से झूलता मिला युवक शव
इन नए अधिकारियों की नियुक्ति झारखंड के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
समाचार आजतक इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर सोशल मीडिया में वायरलहो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर सामाचार आजतक इसकी की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।}