Dumka News:हंसडीहा पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान

हंसडीहा पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान

दुमका/हंसडीहा

हंसडीहा थाना पुलिस प्रशासन ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जिसमे सभी प्रशासन अधिकारी ने हाथ में बैनर व माइक बाजे के साथ सभी ग्रामीणों सड़क पर चल रहे टू व्हीलर फोर व्हीलर एवं सभी वाहन चालकों से मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग  तथा कार चलाते समय  सीट बेल्ट का प्रयोग करने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें _Banka News:बाइक की डिक्की से गायब किया 82 हजार रुपये

साथ ही किसी भी प्रकार के  वाहन चलाते समय शराब पीकर वाहन ना चलाने गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने तथा ट्रैफिक नियम मानकर ही गाड़ी चलने को लेकर लोगो को जागरूक किया।

 सड़क सुरक्षा अभियान को हंसडीहा थाना प्रशासन के सभी पदाधिकारी सफल बनाने में  कलमबंध रहे। इस आभियान में  हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा अवर निरीक्षक सचिन मिश्रा, उत्तम पासवान अवर निरीक्षक,मनोज सिंह रामनाथ खैरवार,राजेश पासवान,मस्सी लाल सोरेन, शत्रुघ्न महतो, एवं सभी पदाधिकारी गण शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें _Godda News: 100 करोड़ की लागत से बनने वाली “शहरी जलापूर्ति योजना” का कार्य 5 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ पूरा

वहीं हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने अपने सड़क सुरक्षा  पर लिखे कविता के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया। उन्होंने बतााया कि देश के अंदर सड़क हादसे बहुत बढ़ गए हैं जिससे जान माल की बहुत हानि होती है।

कभी किसी बहन का सुहाग उजड़ जाता है तो कभी किसी मां की गोद उजड़ जाती है कभी-कभी तो पूरे का पूरा परिवार ही दुर्घटना में अपनी जान गवा बैठता है,जबकि उनकी कोई गलती नहीं होती है।

हमारे भारत देश में वाहन दुर्घटनाएं बढ़ने का बड़ा कारण यह है कि लोग शराब पीकर और अत्यधिक स्पीड से गाड़ी चलाते है। कई लोग तो बिना लाइसेंस के भी गाड़ियां चलाते हैं जिन्हें सड़क नियमों का कुछ पता नहीं होता है और उनकी लापरवाही के कारण उनकी और दूसरों की जिंदगी दांव पर लग जाती है। इसीलिए हमने सड़क सुरक्षा पर कविताओं के माध्यम से लोगों को सड़क नियम समझाने की कोशिश की है जिससे लोग इनको याद रख कर वाहन चलाते समय इन बातों का ध्यान रखेंगे जिससे सड़क दुर्घटनाएं कम होगी। उन्होने कविता के माध्यम से कहा कि

इसे भी पढ़ें _Banka News:अधिकारियों ने किया निर्माणाधीन थाना भवन स्थल का निरीक्षण

 

“सड़क पर सावधान होकर चलेंगे गति सीमा का हम ध्यान रखेंगे”
“दुपहिया वाहन तभी जब हेलमेट लगाएंगे सड़क संकेतों का पालन करेंगे”

“ओवरलोड वाहन नहीं चलाएंगे ओवरटेक किसी का ना करेंगे”

अन्य वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर चलेंगे तभी तो हम दुर्घटना से बचेंगे”

“लाल लाइट पर रुकेंगे, हरे लाइट पर चलेंगे
पीले लाइट पर सूझबूझ से धीरे-धीरे चलेंगे “

चौपाया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर चलेंगे अब हम दुर्घटना होने से कम करेंगे”

शराब, सिगरेट, दारू से ध्यान भंग होगा दुर्घटना और यमराज

 संग होगा सड़क नियमों का जब पालन नहीं होगा अपना और अपने परिवार का जीवन खतरे में होगा”

 मोबाइल पर बात वाहन रोककर करेंगे बिना इंडिकेटर दिए नहीं मुड़ेंगे पहले पैदल यात्रियों का सड़क पार करने देंगे सड़क नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं को कम करेंगे”

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?