Godda News:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित लोक अदालत में सात न्यायिक बेंच का गठन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित लोक अदालत में सात न्यायिक बेंच का गठन”

गोड्डा।

शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन होगा। सात न्यायिक बेंच का गठन किया गया है ताकि वादों के त्वरित निष्पादन किया जा सके।

इसे भी पढ़ें _Banka News:20 लीटर महुआ शराब बरामद,तस्कर फरार

पहले बेंच पर परिवारिक मामले, मेट्रीमोनियल एवं सीआरपीसी 125 से संबधित मामले की सुनवाई होगी। इस बेंच पर प्रधान जज अशोक कुमार और अधिवक्ता शेखर चंद्र चौधरी सुनवाई करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. प्रदीप कुमार ने इसकी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें _Godda News:अज्ञात चोरों ने बोआरीजोर में तार चोरी की कोशिश, 220 केवी हाईटेंशन टावर से तार गिराने से 10 घंटे तक बाधित रही लाइन

दूसरे न्यायिक बेंच पर एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील और अन्य ट्रीबनल के मामलों की सुनवाई होगी। इस बेंच की सुनवाई में जिला जज प्रथम शिवपाल सिंह और चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय करेंगे।

तीसरे न्यायिक बेंच पर रेवेन्यू, बिजली, एलईओ और बेलबर संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। इस बेंच की सुनवाई में जिला जज तृतीय जनार्दन सिंह और अधिवक्ता केशरी कुमार मिश्रा करेंगे।

इसे भी पढ़ें _Godda News:पिछले तबके के लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य– हिमांशु

चौथे न्यायिक बेंच पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा न्यायालय के मामलों की सुनवाई होगी। इस बेंच की सुनवाई में सीजेएम अर्जुन साव और अधिवक्ता आशिष कुमार शामिल होंगे।

पांचवें न्यायिक बेंच में एसीजेएम दयाराम और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी वाल्टर भेंगरा कोर्ट के सभी मामलों की सुनवाई होगी।

छठे न्यायिक बेंच में एसडीजेएम सुरेंद्र बेदिया और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिव्यम चौधरी कोर्ट के सभी मामलों की सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें _Godda News:जिले के सभी प्रखंडों में 26 फरवरी को मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

सातवें न्यायिक बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी किशोर कुमार कोर्ट के मामलों की सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?