Godda News:जिले के सभी प्रखंडों में 26 फरवरी को मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
जिले के सभी प्रखंडों में 26 फरवरी को मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
गोड्डा, जिला के सभी प्रखंडों में आगामी 26 फरवरी को मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें _Godda News:पिछले तबके के लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य– हिमांशु
शिविर की सफलता को ध्यान में रखते हुए, जिले के प्रभारी प्रधान जिला जज देवेंद्र कुमार पाठक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी।
इसे भी पढ़ें _Godda News:झारखंड राज्य खाद्य आयोग की सदस्य ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण
इस बैठक में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर में जरूरतमंदों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के अलावा विधिक जागरूकता पर भी जोर दिया गया।
इसे भी पढ़ें _Godda News:सीआईएसएफ जवानों पर पथराव करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, महेश नाथ पांडे ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
प्रभारी प्रधान जिला जज देवेंद्र कुमार पाठक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिला जज ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मेगा शिविर की तैयारी को तेज करने के निर्देश दिए ।
इसे भी पढ़ें _Dumka News:नोनीहाट के पुराना बाजार से हनुमान मंदिर तक: कलश यात्रा”
जिला प्रशासन ने भी बीडीओ को निर्देश दिए कि मेगा सशक्तिकरण शिविर को लेकर पुख्ता इंतजाम करें।
इसे भी पढ़ें _Banka News:पंजवारा चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार
शिविर के संचालन करने वाले जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डा. प्रदीप कुमार ने सभी प्रखंडों में भाग लेने वाले न्यायिक पदाधिकारियों , अधिवक्ताओं तथा पीएलवी के नामों की घोषणा की। इसकी जानकारी डालसा सचिव डा. प्रदीप कुमार ने दी।
इसे भी पढ़ें _Banka News:वाहन जाँच टीम ने वसूला सात हजार रुपये का जुर्माना