Godda News:सीआईएसएफ जवानों पर पथराव करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, महेश नाथ पांडे ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

सीआईएसएफ जवानों पर पथराव करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, महेश नाथ पांडे ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

गोड्डा।

बोआरीजोर में राजमहल कोल परियोजना के लोडिंग पॉइंट से कोयला चोरी करने व सीआईएसएफ जवान पर पथराव करने के आरोप में दिलदार अंसारी पिता सफवा उर्फ सफातुल्ला अंसारी, महताब अंसारी पिता सफिरुद्दीन ग्राम केन्दुआ निवासा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें _Godda News;विभिन्न पर्यटक स्थलों के डीपीआर की समीक्षा: उपायुक्त द्वारा दी गई दिशानिर्देशों के अनुसार की जाएगी आगे की कार्रवाई

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा शख्त निर्देश दिए जाने के बाद टीम के द्वारा अनुसंधान क्रम में आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

पिछले वर्ष 8 दिसंबर को राजमहल कोल परियोजना के लोडिंग पॉइंट के पास केन्दुआ निवासी आइनूर अंसारी, दिलदार अंसारी, असफाक अंसारी, अब्दुल अंसारी, महताब अंसारी, सहित 50 से 60 अज्ञात लोगों द्वारा राजमहल कोल परियोजना के लोडिंग पॉइंट के पास कोयला की चोरी की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें _Godda News:51 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज, विद्युत विभाग की छापेमारी अभियान से लाखो कि क्षतिपूर्ति

जिसके बाद सीआईएसएफ जवान द्वारा रोके जाने पर लोगों द्वारा पथराव कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें _Godda News:आप विधायक पहुंचे गोड्डा, कहा झारखंड में भी परचम लहराएगा उनकी पार्टी

 जिससे सीआईएसएफ के जवान घायल हो गए । जिसके बाद महेश नाथ पांडे के द्वरा ललमटिया थाना में लिखित अ ऐप पर पढ़ें देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।

इसे भी पढ़ें _Banka News: वाहन जाँच टीम ने वसूला चार हजार रुपये का जुर्माना

इसके बाद से बाद अभियुक्त गाँव छोड़कर फरार हो गया था । पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु शख्त निर्देश दिया गया । टीम के द्वारा अनुसंधान क्रम में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें _Dumka News:ढेगाड़ीह-डोमनाड़ीह (NH-114) के चौड़ीकरण पुनर्निर्माण पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, अनियमितता को लेकर जताई विरोध

ज्ञात हो कि ललमटिया कोयला खदान से सटे गांव में डंप किया जाता है जिसकी सूचना कम ही मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?